V Mart की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल / Article में दोस्तों इस आर्टिकल में हम यह बताने जा रहे हैं कि V Mart की फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं तथा इसे लेने के लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है और इस V Mart फ्रेंचाइजी से हमें क्या क्या लाभ मिल सकते हैं और इसके द्वारा हम किस प्रकार पैसा कमा सकते हैं इस प्रकार की सब जानकारी आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे हैं इसलिए दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें और इसे पूरा पढ़े।
V Mart franchise –
आज के समय में लगभग किसी भी चीज की खरीदारी करने के लिए हमारे पास दो विकल्प हैं पहला अपने पास के Market से जा कर सामान खरीदने की तथा दूसरा Online Ecommerce Platform से सामान घर पर मंगवाने की। पर जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता जा रहा है लोग अब पूरी तरह से Online हो रही चीजों की ओर आकर्षित हो रहे हैं,
क्योंकि दोस्तों Offline मार्केट में आपको सभी सामान एक जगह पर नहीं मिलते हैं और वहीं Online मार्केट पर लगभग सभी सामान आपको एक ही जगह मिल जाते हैं वो भी अच्छे दाम में। हालाकि अब लोगों को समझ में आ चुका है कि Customer वहीं जाना पसंद करते हैं जहां पर उन्हें सभी सामान एक जगह मिल जाए वो भी अच्छे दाम में।
ऐसे में आज के समय में बहुत से लोग Super Market Business की शुरुआत करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, पर सही जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको ये बताने की कोशिश की है कि V Mart franchise कैसे शुरू करें? (V Mart Franchise)
दोस्तों आपको खरीदारी करना पसंद है तो ऐसे में आपने भी कभी ना कभी V Mart की ओर जरूर देखा होगा, आज के समय में V Mart बहुत ही ज्यादा Popular Supermarket स्टोर है। साथ ही मैं आपको बता देना चाहूंगा कि यह एक ऐसा व्यापार है जिसमें आपको ग्राहक के लिए कभी भी इंतजार नहीं करना पड़ता है।
– तो चलिए बिना देरी के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और आपको बताता हूं कि V Mart franchise के लिए आवेदन कैसे करें?
V Mart क्या है?
V Mart भारत की सबसे बड़ी Retail Company में से एक है। इसकी स्थापना पश्चिम बंगाल में साल 2002 को Lalit Agarwal जी ने की थी, आपको बता दें ,कि भारत के ज्यादातर शहरों में V-mart स्टोर उपलब्ध है, वहीं इस Company की खुभी है कि ये कम दाम में अपने ग्राहकों को अच्छी Quality के सामान बेचती है,
जैसे जैसे समय आगे बढ़ता गया है इस कंपनी की चाल भी उतनी ही तेजी से आगे की ओर बढ़ रही है। 2003 में Franchise Distribution का काम शुरू करने वाली यह Company फिलहाल भारत में 100 से ज्यादा Super Market Franchise शुरू कर चुकी है जो समय के साथ बढ़ता हीं जा रहा है दोस्तों इसके Product इस प्रकार है,
V Mart में आप Gents Wear, Ladies Wear, Kids Wear, Kitchen Appliances, Decor, Grocery, Vegetables, Dairy Products, Health Care, Beauty, Beverages, Snacks आदि सामान की खरीदारी कर सकते हैं,
दोस्तों साथ ही इस कंपनी के बारे में मैं आपको बता दूं कि साल 2018 में V Mart Retail को दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला Departmental Store घोषित किया गया था। उम्मीद करता हूं कि अब आपको पता चल गया होगा V-mart क्या है।
V Mart फ्रेंचाइजी क्या है?
दोस्तों अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि V Mart franchise क्या है तो मैं आपको बता दूं कि कंपनी खुद से सही जगह काम नहीं कर सकती है और इसी कारण वह लोगों को Franchise Store शुरू करने का मौका देती है। किसी Franchise Store Business की शुरुआत करके का मतलब है कि आप उस कंपनी का Brand, Products और Market Strategy का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तथा दूसरी भाषा में बोलूं तो कंपनी खुद आपकी इन सभी कामों में मदद करती है। हालांकि V Mart franchise Store बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको अच्छे खासे रुपए निवेश करने होते हैं,
जिससे कंपनी और V Mart franchise Store शुरू कर रहे है व्यक्ति दोनों को फायदा होता है। क्योंकि एक तरफ से आप कंपनी को और ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद कर रहे हैं। साथ ही आप अपने Franchise स्टोर से अच्छी कमाई भी कर रहे होते हैं। वैसे भी V-mart कंपनी द्वारा दी जा रही सर्विस लोगों को हमेशा ही पसंद आई है और आगे भी आने वाली है,
ऐसे में अगर आप V-Mart कंपनी की Franchise लेते हैं तो आपको घाटा होने के ना मात्र आसार हैं। वहीं Winner (🏆🏆) Business Ideas 2022-2023 के तौर पर V Mart Company की फ्रेंचाइजी लेना एक अच्छा विकल्प होगा।
V Mart की फ्रेंचाइजी कैसे शुरू करें?(Step By Step)
दोस्तों सबसे जरूरी बात की How To Open V Mart Store या फिर वी मार्ट फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें, तो जैसा कि ये एक बड़ा Business है जिसके कारण अगर आप इस व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको काफी चीजों की आवश्यकता पड़ने वाली है जो कुछ इस प्रकार हैं :-
1. V Mart Franchise के लिए जरूरी जगह –
दोस्तों किसी भी Business की शुरुआत करने के लिए उसकी जगह का महत्व बहुत ही ज्यादा होता है और ऐसे में अगर आप V Mart franchise Store शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास किसी ऐसी जगह पर जमीन या Building होनी आवश्यक है जहां पर लोगों का आना जाना काफी ज्यादा होता है,
अगर आपके पास Franchise Store (🏬🏪) शुरू करने के लिए जमीन या जगह नहीं है तो ऐसे में आप मेन मार्केट, चौक चौराहे आदि जैसी Location पे जगह किराए पर ले सकते हैं। साथ ही हूं मैं आपको बता दूं कि कंपनी आपको ऐसी जगह पर फ्रेंचाइजी स्टोर शुरू करने के लिए आवेदन स्वीकार नहीं करेगी जहां पर लोगों का आना जाना काफी ज्यादा कम होता है और वो जगह शहर से काफी दूर है,
वैसे तो V mart Retail Franchise शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है और वैसे भी Company द्वारा ये साफ-साफ बताया गया है कि ये आप पर निर्भर करता है आप V Mart फ्रेंचाइजी स्टोर कितना बड़ा या फिर कितना छोटा शुरू कर रहे हैं।
2. V Mart Franchise Business शुरू करने के लिए जरूरी दस्तावेज और लाइसेंस –
दोस्तों हो सकता है कि आप में से बहुत से लोग यह सुनकर नाराज हो जाएं कि V Mart फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 49 वर्ष होनी जरूर होनी चाहिए, हालाकि कंपनी ने बिजनेस में अनुभव और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित कोई भी निर्देश नहीं जारी किया है। ऐसे में अगर आपकी उम्र 49 वर्ष से कम है तो आप अपने से किसी बड़े व्यक्ति के नाम पर V Mart Retail Franchise शुरू कर सकते हैं,
दोस्तों अगर आप V Mart Supermarket Franchise शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज तथा लाइसेंस होना जरूरी है जो कुछ इस प्रकार हैं :-
• Aadhar Card, PAN Card, Voter ID Card
• Electricity Bill, Ration Card
• Phone Number
• Email ID
• Business PAN Card
• Passport Size Photo
• Bank Account, Passbook
• G.S.T Registration
• All N.O.C
• Shop Agreement
• FSSAI Licence
• Financial Documents Etc.
3. V Mart Supermarket Business में मुनाफा –
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको शुरुआत में ही बताया था कि V-mart की फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करना बहुत ही फायदेमंद (Profitable) होता है। वहीं इस बिजनेस में मुनाफे की बात करें तो कंपनी के पास बहुत से सामान हैं और हर सामान पर आपको अलग-अलग मुनाफा मिलता है,
इसके साथ ही वी मार्ट सुपर मार्केट से होने वाली कमाई की बात करें तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने स्टोर में कितने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को ला पा रहे हैं या फिर ग्राहक आ रहे हैं। क्योंकि जब तक ग्राहक आपके स्टोर पर नहीं आएंगे आप की कमाई नहीं हो सकती है,
यही कारण है कि मैंने आपको इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए भीड़ भाड़ वाले जगह का चुनाव करने के लिए बोला है। जितनी ज्यादा ग्राहक आप अपनी दुकान तक ला पाएंगे आपकी सेल भी उतनी ज्यादा होनी शुरू हो जाएगी। जिसके कारण आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होने लगेंगी।
V Mart Franchise बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपए की आवश्यकता पड़ती है?
दोस्तों इस व्यापार में होने वाले कुल खर्च की बात करें तो ऐसे में यह बहुत हद तक आप पर निर्भर करता है कि आप इसे अपनी खुद की जमीन पर शुरू कर रहे हैं या फिर किसी जगह को किराए पर लेकर। यानी कि अगर आप अपनी जमीन पर वी मार्ट फ्रेंचाइजी व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो आपको बहुत ज्यादा रुपए निवेश करने की आवश्यकता नही होती है,
दोस्तों अगर आप किसी जगह को किराए पर लेकर एक बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो ऐसे में किराया आपके चुने गए Location पर निर्भर करेगा। आप जितनी ज्यादा चलती फिरती Location पर जगह किराए पे लेंगे आपको उतने ज्यादा रुपए निवेश करने होंगे,
इसके बाद Store पर काम करने के लिए आपको कम से कम 10 कर्मचारी को भी काम पर रखना होगा। इसके अलावा V mart Super Market Franchise शुरू करने के लिए आपको और कई चीजों में पैसे निवेश करने होंगे जैसे कि Security Camera, Wifi, Computer, Air Condition, Music System, Interior आदि,
V Mart Franchise Cost : 35 लाख से 75 लाख रुपए तक की आवश्यकता पड़ती है।
V Mart Franchise के लिए अप्लाई कैसे करें?
दोस्तों V Mart franchise के लिए आवेदन करना बहुत ही ज्यादा आसान है और अगर आप ऊपर बताए गए जानकारी से संतुष्ट हैं तो आप भी इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। V Mart franchise के लिए आवेदन करने के लिए नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को अच्छे से पढ़े,
1. https://www.vmart.co.in/contactus सबसे पहले आपको इस Link की मदद से V Mart Official Website पर चले जाना है,
2. इसके बाद यहां आपसे कुछ जरूरी जानकारी ली जाएगी जिसे आपको अच्छे से पढ़ कर भरना है जैसे Name, Phone Number, Email आदि,
3. इसके बाद आपको Select a Option में Enquiry का चुनाव करना है और Message में आपको अच्छे तरीके से लिख कर यह बताना है कि आप उनकी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं,
4. इसके बाद आपको Send Message Button क्लिक करना है जिसके बाद Company आपके Messages को पढ़ेगी और कुछ दिन में आपसे संपर्क करेगी। जब कंपनी आपसे संपर्क करें तो आप उनसे पर जो भी जानकारी लेना चाहते हैं ले सकते हैं,
उम्मीद करता हूं कि अब आपको पता चल गया होगा कि V Mart franchise के लिए आवेदन कैसे करना है।
V Mart Franchise Contact Details :-
1- Registered office
610-611, Guru Ram Dass Nagar, Main Market, Opp. S.B.I Bank, Laxmi Nagar, New Delhi – 110092
2- Corporate Office
Plot no. 862, Udyog Vihar Industrial Area, Phase V, Gurgaon – 122016
+ 0124-4640030, +0124-4640046 info@vmart.co.in
3- Customer Care
customercare@vmart.co.in
+91 9027057057
Read more…
निष्कर्ष,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही यह आर्टिकल V Mart Franchise kaise ले – समझ में आ गया होगा और आप वी मार्ट फ्रैंचाइजी / V Mart franchise को kaise ले सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।