Telegram account kaise create Kare?
दोस्तों Telegram App को install करना बहुत आसान है. यह application Android, iOS और Windows प्लेटफार्म पर उपलब्ध है, इसे आप Smartphone और PC दोनों पर install कर सकते हैं. अगर आप इसे अभी install करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के Play Store से install कर सकते हैं।
- Mobile Phone के लिए, ( Play Store )
Search – Telegram
Play Store – Install
- Computer के लिए,
दोस्तों Desktop में आप इसके एप को Windows, Linux और Mac के लिए बिना किसी परेशानी Install कर सकते हैं. वहीँ अगर Telegram Web की बात की जाए तो आप इसे किसी भी browser पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
What is Telegram?
Telegram क्या हैं? What is Telegram? यह भी एक Social Media की तरह हैं. जिसमे दुनिया के किसी भी कोने पर मेसेज, Image, Video, Song, Data, File भेज सकते हैं. किसी भी Group या Channel में जुड़ सकते हैं. इस App की सबसे ज्यादा खाशियत यह हैं. की इसमें 1.TB से भी ज्यादा फाइल डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं. इसका सर्वर WhatsApp से काफी fast हैं.
इस telegram बहुत ज्यादा secure हैं. आप चाहे तो Channel या Group का rule change कर सकते हैं.
Auto Bot भी बना सकते हैं. अगर कोई भी Customer में Link Send करता हैं. तो Bot उस लिंक को डिलीट कर देता हैं. किसी भी Channel में एक दुसरे से बात नहीं कर सकते हैं. आप चाहे तो ऐसा भी privacy लगा सकते है. और ना किसी के नंबर देख सकते हैं. सिर्फ Telegram Call और S.M.S कर सकते हैं.
इसमें Facebook की तरह User id बनाई जाती हैं. जो Available Id सेलेक्ट करनी पड़ती हैं. या User Name बनाना पड़ता हैं.
Telegram Account कैसे बनायें?
टेलीग्राम पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है. जिस प्रकार Whatsapp, Facebook, Instagram जैसे Apps को Install करके उस पर अपना अकाउंट बनाते हैं. ठीक उसी प्रकार, Telegram पर भी वैसे ही अकाउंट बनता है. इसके बारे में निचे देखे-
Step-1 टेलीग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए, सबसे पहले Google Play Store से Telegram App को Install कीजिए.
Step-2 Telegram को Install करने के बाद इसे Open करे.
Step-3 Open करने के बाद सबसे पहले अपनी Country सेलेक्ट करे. उसके बाद अपना Mobile Number दर्ज करे.
Step-4 मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक OTP SMS आएगा. इसमें दिए गए Password डालें. और Allow पर क्लिक करे. नीचे इमेज भी देख सकते हैं,
इस प्रकार आपका telegram Account बन जायेगा. और पूरी तरह से टेलीग्राम खुल जायेगा.
ऊपर बताए गए अनुसार आसानी से Google Play store से टेलीग्राम App को Install कर सकते हैं. और अपने मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट पूरा कर सकते हैं. इसके बाद मैसेज करना, File Send करना, या कोई Document Send(भेजना) करना, आदि कई चीजें होती है.
Telegram से Message कैसे Send करें?
अब बात आती हैं. टेलीग्राम से मेसेज कैसे send करते हैं? सबसे पहले Telegram App खोले. जिससे भी आप Message भेजना चाहते हो, उसके number contact save जरुर करें. यदि पहले से save हैं. तो इससे रहने दीजिये. टेलीग्राम पर उसके नंबर को Open करें. जैसे निचे बताया गया हैं-
फिर निचे खाली बॉक्स में Message लिखकर भेज सकते हैं.
इस प्रकार आप अपने Friend, Best Friend, Family, Girlfriend, Boyfriend से Chatting कर सकते हैं. Free unlimited मेसेज भेजे सकते हैं.
Photo, Video, File, Document कैसे Send करते हैं?
- जिस प्रकार उपर बताया गया है, की जिसे भी आप Photo, Video, Document send करना चाहते हो. उसके Mobile नंबर पहले Save करे. क्योकि बिना Save किये आप Message send नहीं कर सकते.
- नंबर save करने के बाद जिसे फोटो, या विडियो भेजना चाहते है, उसका नाम सेलेक्ट करे.
- सेलेक्ट करने के बाद नीचे Right साइड में फाइल भेजने का Option(विकल्प) दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे. जैसे नीचे बताया गया है.
- फिर आपके फ़ोन की gallery खुल जाएगी. वहां gallary, File, Location, Contact Number भेज सकते हैं. बहुत ही सिंपल हैं.इस प्रकार Telegram Par Account Kaise Banaye? How to Create Telegram Account in Hindi? इसके बारे में समझ म आ गया होगा. Telegram App से S.M.S कैसे भेजते हैं? और फोटो, विडियो, गाना, song, फाइल, Movie, Big Size Files, Documents तथा अन्य Send कर सकते हैं. इसमें काफी ज्यादा Features भी हैं.
इसमें Theme Color, Advance Setting, Profile Photo set कर सकते हैं. इसमें Backup लेने की जरूरत नहीं होती हैं. इसमें भी Group बना सकते हैं. जिसमे 2 लाख लोगो तक add कर सकते हैं. Group के अलावा Channel भी बना सकते हैं.
हो सकता हैं, आने वाले दिनों में Member Limit कम ज्यादा हो सकते हैं. क्योकि अभी Telegram पर New features और Update होते रहते हैं.
NOTE: – भारत में सुरक्षा कारणों के चलते Telegram Web पर रोक लगा दी गई है. इसकी जगह आप Desktop App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Telegram Channel कितने प्रकार के होते हैं?
– Telegram Channel दो प्रकार के होते हैं:
Public Channels – पब्लिक चैनल्स का एक username होता है, इन्हें टेलीग्राम में कोई भी search कर सकता है और join कर सकता है।
Private Channels – प्राइवेट चैनल्स closed societies होती हैं, जो generally public के लिए open नहीं होती, इन्हें वही join कर सकता है जिसे admin add करता है या invite link के माध्यम से भी add हो सकता है।
Read more…
निष्कर्ष,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही यह आर्टिकल Telegram Account kaise create Kare – समझ में आ गया होगा और आप टेलीग्राम अकाउंट / Telegram account को Create करना सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।