Snapchat account kaise create Kare?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में, दोस्तों इस आर्टिकल / Article में हम यह बताने जा रहे हैं कि Snapchat account कैसे बनाएं, तथा इसमें अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए और हम इसके द्वारा और क्या क्या कर सकते हैं इस सब की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे हैं इसलिए दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में आज तक बनी रहे और इसे पूरा पढ़ें।
Snapchat account क्या है?
दोस्तों आज के टाइम में Snapchat सबसे लोकप्रिय और मनोरंजक मैसेजिंग ऐप है दोस्त यह एक छोटे से नेटवर्क के रूप में भी काम करता है दोस्तों पिछले कुछ वर्षों से यह है ऐप एंड्राइड फोन तथा विंडो फोन (बीटा) मैं भी उपलब्ध है,
दोस्तों यह अपुन आपको मैसेज और फोटो वीडियो भेजने की अनुमति देता है जो कि आपके भेजने के बाद अपने आप गायब हो जाते हैं यदि आप भी स्नैपचैट पर आईडी बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको अपने हिसार टिकल के माध्यम से स्नैपचैट पर आईडी कैसे बनाएं बताने जा रहे हैं।
Snapchat account कैसे बनाएं?
दोस्तों Snapchat एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिस पर आप अपने फोटो वीडियो बना कर भेज सकते हैं तथा बैक कुछ समय बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं इसी के साथ-साथ दोस्तों इस ऐप को 2011 में लांच किया गया था,
Snapchat account (step bye step)
1 – दोस्तों सबसे पहले आपको Snapchat App को अपने एंड्राइड मोबाइल में Install करना होगा।
2 – दोस्तों App Install होने के बाद आप इस ऐप को Open करें।
3 – दोस्तों इसके बाद आप Sign Up क्लिक करें।
4 – दोस्तों इसके बाद आपको अपना First name or last name लिखना है उसके बाद sign up And Accept पर क्लिक करना है।
5 – दोस्तों अगले पेज पर आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ (DOB) लिखनी है।
6 – दोस्तों इसके बाद आपको अपना Username डालना है।
दोस्तों ध्यान दें आपको वही Username डालना है जो आपको आपकी जीमेल आईडी के द्वारा दिया गया हो क्योंकि यह username दोस्तों अगर आप भूल जाते हैं तो वह दोबारा के क्रिएट नहीं किया जा सकता इसलिए दोस्तों आप वही username डालें जो आपको याद रहे।
7 – दोस्तों Username डालने के बाद आपको अपना एक सुरक्षित Password डालना है जो आपको याद रह सके।
8 – दोस्तों अब आपको अपना Mobile number डालना है और इसके बाद Verify करना है।
दोस्तों अब आपका स्नैपचैट अकाउंट / Snapchat Account बन गया है , दोस्तों अब आप स्नैपचैट एप में अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर इसे लोगिन कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से चला सकते हैं।
Snapchat Account यूज कैसे करें?
दोस्तों स्नैपचैट अकाउंट बनाना सभी सीख गए होंगे लेकिन आप सबके मन में यह सवाल आता है कि अब इसे यूज कैसे करें तो आइए जानते हैं स्नैपचैट अकाउंट को यूज कैसे करें,
Chatting – Chatting करने के लिए Snapchat account के होम पेज पर कैमरा आईकॉन के बाई और Chat का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें दोस्त ऐसा करते ही आपके सभी फ्रेंड्स की लिस्ट आ जाएगी और आप जिस से भी चैटिंग के द्वारा बात करना चाहते हैं उससे बहुत ही आसानी से बात कर सकते हैं।
Video Upload – दोस्तों स्नैपचैट मैं आपको अपने वीडियो अपलोड करने के लिए स्नैपचैट के होम पेज में जाकर कैमरा आईकॉन पर थोड़ी देर सिलेक्ट करना है फिर आपकी वीडियो शूटिंग शुरू हो जाएगी जिसमें आप अपनी वीडियो बहुत ही आसानी से अपलोड करके अपने किसी भी फ्रेंड को सेंड कर सकते हैं।
Create Story – दोस्तों स्नैपचैट पर स्टोरी लगाने के लिए आपको स्नैपचैट के होम पेज पर जाकर कैमरा आईकॉन के लेफ्ट साइड में स्नैपचैट स्टोरी का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसमें आपकी फाइल का ऑप्शन भी एंड कैमरा सेटिंग का ऑप्शन भी देता है आपको जो भी पसंद आए आप उसके द्वारा स्टोरी लगा सकते हैं।
Bitmoji – दोस्तों यह भी स्नैपचैट का ही एक ऐप है जिसके द्वारा आप अपनी प्रोफाइल पर अपनी पसंद की कोई भी इमोजी / Emoji लगा सकते हैं।
Note – दोस्तों यह था आपके द्वारा पूछा गया सवाल स्नैपचैट कैसे चलाएं का जवाब दोस्तों अब तो आप स्नैपचैट चलाना भी सीख गए होंगे तथा स्टाइपचैट में फोटो वीडियो शूट करना भी तथा इमोजी लगाना भी बहुत अच्छी तरह सीख गए होंगे इसी प्रकार दोस्तों स्नैपचैट में बहुत से फ्यूचर्स हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी फोटो – वीडियो को एडिट करके भी और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं और अपने दोस्तों तथा किसी भी रिश्तेदार को सेंड कर सकते हैं।
Read more…
निष्कर्ष,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही यह आर्टिकल Snapchat Account kaise create Kare – समझ में आ गया होगा और आप स्नैपचैट अकाउंट / Snapchat account को Create करना सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।