KFC franchise Business | Important Documents | Policy
KFC franchise Business | Important Documents | Policy

KFC franchise Business | Important Documents | Policy

KFC franchise Business

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल में, दोस्तों इस आर्टिकल में हम यह बताने जा रहे हैं कि KFC का फ्रेंचाइजी कैसे लें, तथा KFC का फ्रेंचाइजी लेने के क्या-क्या फायदे हैं और इसके द्वारा हम किस प्रकार अपनी Income को बढ़ा सकते हैं तथा इस बिजनेस कि हम शुरुआत कितनी जगह से कर सकते हैं इसी प्रकार दोस्तों इस बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे हैं इसलिए दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें और इसे पूरा पढ़ें।

KFC franchise Business क्या है?

KFC company एक international level की कंपनी है, यह कंपनी नॉन वेजिटेरियन food पेय पदार्थ, इत्यादि कई सारे सर्विस प्रदान करती है, यह कंपनी McDonald के बाद वर्ल्ड में दूसरी सबसे बड़ी Restaurant chain famous कंपनी है, यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका 136 देशों में KFC franchise के तौर पर outlets खोल रखे हैं | इस KFC company कंपनी का टोटल रेस्टोरेंट 22,621 है,
इस कंपनी का non vegetarian food में chicken fry बहुत ही प्रसिद्ध है लोग भी खूब पसंद करते हैं यह कंपनी अपना धीरे-धीरे व्यापार बढ़ा रही है | और आप इंडिया के लगभग सभी बड़े शहरों में आपको KFC franchise outlets देखने को मिल जायेगा।

KFC फ्रेंचाइजी के नियम एवं शर्तें क्या है?

दोस्तों आप kFC company से फ्रेंचाइजी लेते हैं तो उसके कुछ नियम और कंडीशन है, उसको फॉलो करने पड़ेंगे, जब KFC company के फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करेंगे, तो ये आपका educational background, फाइनेंशियल एजुकेशन, business experience इत्यादि मांग करते हैं इसके अलावा वे आपका net worth का भी हिसाब मांगते हैं।

KFC फ्रेंचाइजी लेने पर कमाई कितनी होगी?

कई मैगजीन और अखबारों के स्रोत से KFC फ्रेंचाइजी लेने पर ( KFC franchise profit )कमाई और मुनाफा अच्छा खासा हो जाता है | यह total sales का profit ranging yearly बेस्ड 7% to 8% तक हो जाता है,

इसका estimated profit per annum के हिसाब से देखें तो यह 50 लाख से लेकर 80 लाख तक सालाना होता है per स्टोर,
दोस्तों अगर महीने के हिसाब से देखें तो 3 लाख to 7 लाख तक प्रत्येक स्टोर का profit range रहता है।

KFC फ्रेंचाइजी में इन्वेस्टमेंट कितना लगेगा?

दोस्तों अगर आप किसी भी कंपनी का franchise le rahe hain तो उसमें ( KFC franchise investment ) इन्वेस्टमेंट ही सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है ,आपको बता दें कि यदि आप KFC company franchise लेते हैं तो आपको कई सारे इन्वेस्टमेंट करने पड़ेंगे,
KFC franchise brand security के लिए 30 से 40 लाख रुपए,
जमीन खरीदने पर या किराए पर हो estimated cost 1 करोड़ तक जाता है खरीदने पर,
KFC Restaurant बनाने के लिए खर्च 1 to 1.5 करोड़ तक है,
कुल मिलाकर दो से तीन करोड़ के आसपास खर्च हो जाएंगे,
KFC ke franchise Lene per लेकिन McDonald franchise mein इतना खर्च नहीं आता।

KFC फ्रेंचाइजी लेने के फायदे हैं?

Benefit of KFC company franchise
आपको जरूर पता होना चाहिए,

यह मल्टीनेशनल एवं इंटरनेशनल brand है,

KFC brand पर लोग बिश्वास करते हैं ,

Profit margin अधिक है,

Company support and service अच्छे से प्रोवाइड की जाती है,

इस कंपनी के उत्पाद निर्धारित price के साथ आते हैं तो
किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है,
इस कंपनी के साथ दूसरा बिजनेस भी संभाल सकते है।

KFC फ्रेंचाइजी के लिए जमीन कितनी होनी चाहिए?

KFC से फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 20000 से लेकर 40000 स्क्वायर फुट तक की जमीन की आवश्यकता होती है,

Restaurant बनाने के लिए भी जमीन चाहिए इसके अलावा रेस्टोरेंट के सामने गाड़ी पार्क करने के लिए भी जमीन की आवश्यकता होती है, जमीन के मामले में अगर आपका खुद का जमीन है, तो फिर अच्छी बात है, अगर आप खरीदना चाहते हैं तो खरीद भी सकते है, और आप किराए पर भी जमीन ले सकते हैं,

दोस्तों हमारी सलाह है कि आप अगर हो सके तो किराए पर जमीन लेने की कोशिश करें और बाद में प्रॉफिट के अनुसार उस जमीन का पैसा धीरे-धीरे चुका दें।

KFC फ्रेंचाइजी लेने के लिए दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे?

KFC Franchise :-लेना चाहते है तो तीन प्रकार के डॉक्यूमेंट चाहिए सभी डॉक्यूमेंट कंपनी चेक करती है,

Personal डॉक्यूमेंट
Property डॉक्यूमेंट
Franchise Disclosure Document (FDD)
🟩Franchise Disclosure Document (FDD) :- जब कोई केएफसी की Franchise लेना चाहता है तो सबसे पहले FDD (फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट) के उपर सहमति होनी चाहिए,

फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट के अन्दर फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट, डेवलपमेंट एग्रीमेंट, फाइनेंसियल एग्रिमेंट कंपनी की सभी शर्तों एवं नियमों का उल्लेख होते है,

फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट की सभी शर्तों पर सहमति बनने के बाद इन पर आपके और कंपनी द्वारा हस्ताक्षर होते है | फिर आगे की प्रोसेस start होती है,

  • 🟩Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
    ID Proof :-
  • Aadhaar Card ,
  • Pan Card ,
  • Voter Card,
  • Address Proof :-
  • Ration Card ,
  • Electricity Bill रसीद ,
  • Bank Account no,
  • Photograph,
  • Email ID ,
  • Phone Number ,
  • Other Document आवश्यक हो
  • 🟩Property Document (PD) :-

Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है,

Complete Property Document With Title & Address –
Lease एग्रीमेंट सर्टिफिकेट,
NOC सर्टिफिकेट ।

KFC फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें?

KFC company ke franchise apply karne ke liye official website –

https://www.kfc.com/about/franchising

सबसे पहले आप franchise KFC official website पर जाएं,
इसके बाद contact us option पर click करें,
एक फॉर्म खुलकर आएगा उसपर सारी जानकारी भर दें,
इसके अलावा जमीन की डिटेल और KFC
parking KFC स्टोर के बारे में जानकारी इस एप्लीकेशन फॉर्म में देनी होगी,
इसके बाद आपका application form review में जायेगा,
आप term & condition को Acsept करे,
दोस्तों सब कुछ सही पाए जाने पर आपको KFC franchise outlet open करने की मंजूरी मिल जाएगी।

KFC franchise कस्टमर केयर को कॉन्टेक्ट कैसे करें?

Franchise open करने के लिए KFC customer care number पर बात कर सकते हैं और अधिक जानकारी ले सकते हैं

Phone: 0124-4025100
Email: franchisee.india@yum.com

Also Read…

निष्कर्ष,

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही यह आर्टिकल KFC Franchise kaise ले – समझ में आ गया होगा और आप केएफसी / KFC franchise को kaise ले सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *