मछली फार्म का बिजनेस कैसे शुरू करें
मछली फार्म का बिजनेस कैसे शुरू करें

मछली फार्म का बिजनेस कैसे शुरू करें? | How To Start Fish Farm Business?

मछली फार्म का बिजनेस कैसे शुरू करे?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल / Article में, इसमें हम बताने जा रहे हैं मछली फार्म / Fish Farm का बिजनेस / Business  कैसे शुरू करें ,इससे करने से क्या क्या लाभ हो सकते हैं और इसे करने के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता होती है और इस मछली फार्म के बिजनेस के लिए कितने रुपयों की आवश्यकता पड़ती है ।

मछली फार्म का बिजनेस क्या है?

दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते हैं मछली फार्म / Fish Farm का बिजनेस भी पोल्ट्री फार्म के बिजनेस की तरह कुटीर उद्योग / Cottage Industry की श्रेणी में आता है तथा इस बिजनेस / Business को हम अपने गांव व गांव से थोड़ी दूर हटकर भी कर सकते हैं इस बिजनेस के लिए हमे करीब अदा बीघा भूमि की आवश्यकता पड़ती है तथा यह बिजनेस को करने वाले मालिक को बहुत कम नुकसान का डर होता है इस बिजनेस के लिए सरकार कुटीर उद्योग/ Cottage Industry की श्रेणी /  में आने से लोन की अनुमति भी बैंकों को दी हुई है जिसका ब्याज/ भी 0% पर लागू होता है और इसमें बैंक द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है ।

मछली फार्म का बिजनेस करने से क्या-क्या लाभ हो सकते है?

दोस्तों दोस्तों आज के युग में मछली फार्म / Fish Farm का बिजनेस बहुत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है क्योंकि मछली फार्म के बिजनेस / Business  में बहुत कम लागत में बिजनेस की शुरुआत हो जाती है क्योंकि दोस्तों आज के टाइम में भारत में मछली को पसंद करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है तथा भारत / India मैं मछली का उत्पादन 60 से 65% से बढ़ गया है,

और यहां ज्यादातर मछली को पसंद करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है तथा मछली पालन चलने वाले लोगों को कम से कम नुकसान / Lose होता है क्योंकि इस बिजनेस में बचा हुआ माल या छोटे साइज / Small size की मछलियां जोकि माल को बेचते टाइम पर बच जाती हैं या रह जाती हैं वह भी ग्रामीण इलाकों में बहुत आसानी से बिक जाती है इसका बचा हुआ छोटा बच्चा भी बहुत आसानी से बिक जाता है ।

मछली फार्म का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपए की आवश्यकता पड़ती है?

दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते हैं मछली फार्म / Fish Farm का बिजनेस शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले उसकी ब्राइटी का पता होना बहुत जरूरी है तथा उसे किस तरह पाला जाता है वह उसकी देखभाल के लिए क्या-क्या सुविधाएं रखनी पड़ती हैं और उसके लिए जगह का चयन करना भी सबसे महत्वपूर्ण विषय रहता है इसी प्रकार हमें मछली फार्म के बिजनेस / Business के लिए कम से कम ₹100000 की आवश्यकता पड़ती है तथा मछली फार्म में मछली तैयार होने पर इसे हम बाहरी देशों में भी बहुत आसानी से बेच सकते हैं जैसे कि दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, बंगाल इत्यादि देशों में इसका सर्वाधिक सेवन देखने को मिलता है।

Read more…                     

निष्कर्ष,

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया हैं कि मछली/ Fish का बिजनेस कैसे करें और उसको करने के लिए आपको किस किस चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है और साथ ही आपको होने वाला फायदा और नुकसान के दोनों के बारे में हमने बताया है हम आशा करते हैं दोस्त यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि आपको आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि और लोग भी इसका बेनिफिट ले सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *