टेंट का बिजनेस कैसे शुरू करें?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस लेख / Lakh में, इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताने जा रहे हैं टेंट / Tent का बिजनेस कैसे शुरू करें , टेंट के बिजनेस / Business को करने के लिए किस किस समान की आवश्यकता पड़ती है तथा इस बिजनेस को करने में कितना खर्च आता है इसी प्रकार अन्य व्यक्ति का व्यवहार / Behave कैसा होना चाहिए, तथा इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए हमें क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ।
टेंट का बिजनेस क्या है?
दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं टेंट / Tent का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे करने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी रहती है तथा यह बिजनेस एक सीजनल / Seasonal बिजनेस है जिससे कि इसका सर्वाधिक उपयोग शादी के सीजन में वह सेलिब्रेशन / Celebration पार्टी या किसी अन्य महोत्सव में देखने को मिलता है टेंट का बिजनेस हम अपनी पहचान के द्वारा ही चला सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में पहचान का होना बहुत जरूरी है, यह बिजनेस विश्वास और भरोसे की एक मिसाल है इस बिजनेस में मालिक अपना टेंट का सामान अपने कस्टमर/ Customer के भरोसे छोड़ देता है इस बिजनेस को करने वाले मालिक की पहचान रेस्टोरेंट / Restaurant वाह होटल्स / Hotels में बहुत अच्छी होनी चाहिए जिससे कि शादियों के सीजन में बहुत से लोग होटल्स मालिक को ही अपना सारा काम दे देते हैं जिससे कि होटल मालिक उस टेंट मालिक को उस शादी का या किसी महोत्सव / festival का काम दे देता है।
टेंट का बिजनेस शुरू करने के लिए किस किस सामान की आवश्यकता पड़ती है?
टेंट / Tent का बिजनेस शुरू करने के लिए हमें बहुत से सामान की आवश्यकता पड़ती है जैसे कि सबसे पहले टेंट का बिजनेस के लिए हमें एक बड़ी दुकान या हॉल की आवश्यकता पड़ती है जिसमें की टेंट का सारा सामान एक साथ आ जाए इसी प्रकार टेंट के बिजनेस के लिए हमें कुर्सी / Chair, मेज / Table, प्लेटें / Plates ,चम्मच / Spoon दोने / tote, बर्फी ट्रे / Ice tray गिलास / Glass इत्यादि समान की आवश्यकता पड़ती है इसी प्रकार टेंट के बिजनेस के लिए हमें उस सामान को ले जाने के लिए 2 या 3 लड़कों / Boys की आवश्यकता पड़ती है जो कि किसी भी शादी महोत्सव में जाकर उस टेंट को लगाकर उसकी सजावट को दिखा सके तथा अपने बिजनेस का और ज्यादा प्रचार कर सकें ।
टेंट का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपए की आवश्यकता पड़ती है?
जैसा कि आप लोग जानते हैं किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें कुछ रुपयों की आवश्यकता पड़ती है, इसी प्रकार टेंट / Tent का बिजनेस शुरू करने के लिए हमें 200000 से 300000 की आवश्यकता पड़ती है, तथा तथा यह बिजनेस हर आम आदमी के करने की बस की बात नहीं होती है इसलिए सरकार ने इस बिजनेस को करने के लिए लोन / Lone देने की अनुमति भारतीय स्टेट बैंक / Stat Bank of India व अन्य सरकारी बैंकों को दी हुई है जिससे कि कोई भी आम आदमी बैंक / Bank द्वारा लोन लेकर इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकें तथा अपना व अपने परिवार / Family का पालन पोषण अच्छे से करने में सहमत हो सके, तथा टेंट का बिजनेस करने वाला व्यक्ति 2 से 3 व्यक्तियों को रोजगार देने में भी सहमत रहता है ।
टेंट का बिजनेस पढ़ने वाले व्यक्ति का व्यवहार कैसा होना चाहिए?
दोस्तों जैसा कि हमने इस लेख में बताया है टेंट / Tent का बिजनेस करने वाले व्यक्ति के लिए कैसी विचारधारा होनी चाहिए,तथा टेंट / Tent का बिजनेस करने वाले व्यक्ति का बोलने का तरीका से उसके बिजनेस पर क्या प्रभाव पड़ता है तथा यह सब बातें हम किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले अपने ध्यान में रख लेनी चाहिए क्योंकि टेंट / Tent का बिजनेस शुरू करने से पहले व्यक्ति के व्यवहार / Behave का स्वच्छ व साफ होना बहुत ज्यादा मायने रखता है तथा टेंट का बिजनेस हम अपनी पहचान के द्वारा ही आसानी से चला सकते हैं इसके लिए अपने शहर / City अपने गांव में लोगो से अच्छे से बातचीत रखना व सभी से बोलचाल कर हम इस बिजनेस को आसानी से चला सकते हैं बिजनेस करने वाले व्यक्ति को अपने ग्राहक / Customer पर विश्वास का बनाए रखना बहुत ज्यादा मायने रखता है ।
टेंट का बिजनेस चलाने के लिए हमें क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
टेंट / Tent का बिजनेस चलाने के लिए हमें अनेक प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए, जैसे कि इस बिजनेस के लिए हमें अपने सामान को साफ सुथरा रखना चाहिए तथा सामान की सभी ब्राइटिस / Varieties को पूरा रखना चाहिए इसी प्रकार टेंट के बिजनेस में जो भी कम करने के लिए लड़के रखे जाते हैं उनका वातावरण व बोलने चलने का तरीका भी अच्छा होना चाहिए तथा टेंट का बिजनेस करने वाले मालिक को अपने व्यवहार को शांत / Sent व अच्छा / Good रखना चाहिए जिससे कि उसके बिजनेस में काम की कभी कमी ना आए तथा उसका बिजनेस अच्छे से आगे की तरफ बढ़ता रहे ।
Read more…
निष्कर्ष,
हेलो दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया हैं कि टेंट / Tent का बिजनेस कैसे करें और उसको करने के लिए आपको किस किस चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है और साथ ही आपको होने वाला फायदा और नुकसान के दोनों के बारे में हमने बताया है हम आशा करते हैं दोस्त यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि आपको आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि और लोग भी इसका बेनिफिट ले सके ।
धन्यवाद ,