बैटरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
हेलो दोस्तों स्वागत आपका आज के हमारे साथी आर्टिकल / Article मैं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बैटरी / Battery का बिजनेस कैसे शुरू करें इस बिजनेस / Business को करने के लिए आप किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है तथा इसी प्रकार इस बिजनेस के लिए आपको कितनी जगह की आवश्यकता पड़ती है और दोस्तों बैटरी का बिजनेस करने से आपको क्या-क्या फायदे हैं इस सब की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे हैं इसलिए दोस्तों आप हमारे साथ के काल में लास्ट तक बने रहें और हमारे द्वारा दी हुई जानकारी को पूरा पढ़ें और आपको अगर हमारी जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे सभी को शेयर करें।
बैटरी का बिजनेस क्या है?
दोस्तों जैसे कि आप लोग जानते हैं बैटरी / Battery का उपयोग बहुत सालों से चलता आ रहा है तथा इसका उपयोग पुराने जमाने के लोग ग्रामीण इलाकों में रात को रोशनी के लिए टॉर्च / Torch के द्वारा क्या करते थे क्योंकि दोस्तों बैटरी एक विद्युत के सभी उपकरणों को को चलाने का बहुत ही अच्छा और साधारण तरीका है दोस्तों बैटरी के द्वारा हम अपने घर में लाइट जाने पर भी रोशनी रख सकते हैं,
दोस्तों बैटरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है जैसे कि –
1 – रिचार्जेबल बैटरी ( Rechargable Battery )
दोस्तों इस प्रकार की बैटरी / Battery को बार-बार चार्ज किया जा सकता है दोस्तों मोबाइल या किसी अन्य बैटरी वाले डिवाइस में लिथियम आयन कि बैटरी का इस्तेमाल होता है तथा दोस्तों इनवर्टर में इस्तेमाल होने वाली बैटरी रिचार्जेबल होती है और तो दोस्तों इन बैटरी में रिचार्जिंग और डिसचार्जिंग दोनों क्रियाएं होती हैं।
2 – नॉन रिचार्जेबल बैटरी ( Non Rechargable Battery )
दोस्तों नॉन रिचार्जेबल बैटरी / Battery को चार्ज नहीं किया जा सकता है इन्हें यूज एंड थ्रो भी कहा जाता है दोस्तों इस बैटरी की एक बार पावर खत्म होने के बाद इसे दोबारा चार्ज नहीं किया जा सकता है जैसे –
• रिमोट की बैटरी ( Romote Battery )
• टॉर्च की बैटरी ( Torch Battery )
• घड़ी की बैटरी ( Watch Battery )
दोस्तों इस प्रकार की सभी बैटरी नॉन रिचार्जेबल बैटरी होती हैं।
बैटरी का बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है?
दोस्तों बैटरी / Battery का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस / Licence और रजिस्ट्रेशन / Registration की सबसे पहले जरूरत पड़ती है जिससे कि दोस्तों आप अपना बैटरी का बिजनेस या डीलरशिप / Dealership का बिजनेस बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं दोस्तों अगर बैठे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास रुपए ना हो तो आप बैंक / Bank द्वारा इस बिजनेस के लिए लोन / Lone भी ले सकते हैं दोस्तों इस तरह का बिजनेस के लिए बैंक द्वारा सब्सिडी / Subsidy की और से लोन दिया जाता है दोस्तों इस बिजनेस के लिए आपको 150 से 200 वर्ग फीट से अधिक जमीन की आवश्यकता पड़ती है जहां इस बिजनेस को बहुत आसानी से शुरू किया जा सकता है।
बैटरी का बिजनेस कितने रुपए से शुरू कर सकते हैं?
दोस्तों बैटरी / Battery का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹2.50000 से लेकर ₹300000 की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि दोस्तों इतने रुपए में आप बैटरी का अपना खुद का बिजनेस बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं और अपने इस बिजनेस को आगे तक ले कर जा सकते हैं तो इसके लिए आपको अपने व्यवहार / Behave को भी अच्छा रखना बहुत ज्यादा मायने रखता है क्योंकि दोस्तों इस बिजनेस में उधार का काम भी बहुत मोटा होता है और कस्टमर उधार के रुपए देने में देरी भी कर देता है इसलिए दोस्तों बैटरी का बिजनेस बहुत बड़ा और एक अच्छा बिजनेस माना जाता है।
बैटरी का बिजनेस करने से क्या फायदे हैं?
दोस्तों बैटरी का बिजनेस देखा जाए तो इस बिजनेस को शुरू करने से आपको बहुत से फायदे हो सकते हैं दोस्तों आप बैटरी या बैटरी का सामान किसी फैक्ट्री से करते हैं तो आपको बहुत ही फायदा होता है जैसे कि –
• कार की बैटरी ( Car Battery ) –
दोस्तों जैसे आप कार की बैटरी खरीदते हैं तो आपको ₹2500 से लेकर ₹4000 तक की पड़ जाती है तथा दोस्तों उसी कार की बैटरी को आप मार्केट में ₹6000 से लेकर ₹7000 की बहुत आसानी से बेच सकते हैं, इस तरह से दोस्तों आप हर बैटरी पर ₹2000 से लेकर ₹2500 तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
Read more…
- am लाइट डेकोरेशन का बिजनेस कैसे शुरू करें? | How To Start Light Decoration Business?
- टैटू बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | How To Start Tattoo Making
निष्कर्ष,
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया हैं कि इनवर्टर / Inverter बिजनेस कैसे करें और उसको करने के लिए आपको किस किस चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है और साथ ही आपको होने वाला फायदा और नुकसान के दोनों के बारे में हमने बताया है हम आशा करते हैं दोस्त यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि आपको आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि और लोग भी इसका बेनिफिट ले सके ।