Google Adsense Account Disabled Close Suspend होने पर Payment कैसे लें? In Hindi
यह जानकारी खासकर ब्लॉगर्स (Bloggers) और युटयुबर्स ( Youtubers ) के लिए है अक्सर आपने देखा होगा जब आप अपने यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) और वेबसाइट ( Blog Websites) के लिए ऐडसेंस अकाउंट ( Google Adsense Account ) बनाते हैं और मंथली पेमेंट ( Monthly Payment ) भी ऐडसेंस अकाउंट ( Adsense Account ) से लेते हैं
तो कभी कबार आपके साथ यह घटना घटी होगी कि आपका ऐडसेंस अकाउंट ( Adsense Account ) सस्पेंड ( Suspend ) क्लोज ( Close ) या डिसएबल ( Disable ) कर दिया गया हो इस कंडीशन में आपको क्या करना है आप अपनी Disable Adsense Account से पेमेंट ( Payment ) कैसे ले? सकते हैं यदि आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल ( Adsense Account Disable ) हो गया है तो आप Google Adsense Account से अपनी पेमेंट को कैसे निकाल सकते हैं?
आज की चर्चा में हम इसी टॉपिक को कवर करेंगे यह एक बहुत बड़ा मेजर प्रॉब्लम ( Magar Problem ) है यूट्यूब ( Youtuber ) और ब्लॉगर्स (Bloggers) के लिए चलिए आज का टॉपिक समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं कि यदि आपका ऐडसेंस अकाउंट सस्पेंड क्लोज डिसएबल हो गया है तो आप Adsense से पेमेंट कैसे ले सकते हैं? चलिए जान लेते हैं
Google Adsense Payment Process Kya Hai?
दोस्तों Disable Adsense Account से पैसे निकालने से पहले आपको ऐडसेंस की पेमेंट प्रोसेस ( Adsense Payment Process ) के बारे में पता होना चाहिए तो चलिए हम पहले आपको बताते हैं कि ऐडसेंस का पेमेंट प्रोसेस क्या है? और किस तरीके से ऐडसेंस पेमेंट करता है चलिए जान लेते हैं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दो जब भी आप किसी यूट्यूब चैनल और ब्लॉगर पर या किसी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेते हैं तो उसके अलग-अलग नियम है यह पहले यूट्यूब के बारे में जान लेते हैं
Blog Website Or Youtube Adsense Payment Process -:
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं यूट्यूब ( Youtube Channel ) पर ऐडसेंस अप्रूवल ( Adsense Approval ) लेना एक बहुत बड़ा काम है क्योंकि जल्दी से यूट्यूब पर ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता है उसके लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर्स ( 1k Subscribers ) और 4000 घंटे का वॉच टाइम ( 4k Hours Watch Time ) कंप्लीट ( Complate ) करना होता है तब जाकर आपका Youtube Channel Review मैं जाता है और फिर आपके चैनल पर मोनेटाइजेशन ऑन ( Monrtization Enable ) की जाती है यह एक बहुत लंबा प्रोसेस है जो गूगल द्वारा किया जाता है
दोस्तों जब आपका Youtube Channel Monetize हो जाता है तो जब Adsense Account में $10 Comlate हो जाते हैं तो वह आपको आपका पिन वेरीफाई ( Pin Verify ) करने के लिए एक Notification भेजता है जब आप अपने Adsense Account के लिए Pin मंगवाते हैं तो आपको अपने Adsense Account के लिए पिन वेरीफाई ( Pin Verify ) करना होता है
जो आपके Address पर आता है पिन वेरीफाई करने के बाद आपको आपकी Identity Verify करने के लिए एक नोटिफिकेशन आता है आपको अपनी Identity Verify करनी होती है उसके लिए आपको अपना आधार कार्ड ( Aadhar Card ), पैन कार्ड ( Pan Card ) या Passport को इस्तेमाल कर सकते हैं आपकी Identity Verify होने में लगभग 2 से 3 दिन लग जाते हैं यदि आपकी यह प्रोसेस कंप्लीट है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है क्योंकि जिन लोगों का Pin और Address Verify होता है उन्हीं को अक्सर Google Adsense Account Disable का Payment किया जाता है
यदि आपका Address और Pin दोनों वेरीफाई हैं तो आपको जब आपके $100 हो जाएंगे तब तक का इंतजार करना होता है जैसे ही $100 Complate हो जाते हैं तो आपको अपना एक बैंक अकाउंट ( Bank Account ) को Add कर देना होता है जो Adsense Payment Section में होता है जैसा कि आप जानते हैं Google Adsense Payment 21 तारीख को Release होती है रिलीज होने से 5 दिन पहले आपको अपने बैंक अकाउंट को ऐड कर देना होता है और 21 तारीख के बाद आपकी पेमेंट 2 से 3 दिन के भीतर आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है
Kya Adsense Account Disable Close Suspend Hone Par Payment Milegi?
दोस्तों जब भी किसी Youtuber या ब्लॉगर ( Blogger ) का ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल ( Adsense Account Disable ) या ऐडसेंस अकाउंट क्लोज या ऐडसेंस अकाउंट सस्पेंड हो जाता है तो उस व्यक्ति के मन में एक सवाल होता है यह सवाल क्या होता है यह आप अच्छे से जानते हैं तभी आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं दोस्तों हमने यह Experiment भी किया है कि यदि आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसएबल या क्लोज यह सस्पेंड हो चुका है और आपके ऐडसेंस अकाउंट में आपका पेमेंट पड़ा है तो वह आपको मिलेगा या नहीं मिलेगा
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं मेरा Adsense Account 23/04/2022 को डिसएबल हो गया था क्योंकि मेरे Compititors ने कुछ Invelid Activity की थी इसलिए मेरे Adsense Account को Disable कर दिया गया था लेकिन मुझे यह डर था कि कहीं मेरी Earning Payment, Adsense खत्म ना कर दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ मेरे पास एक मेल आया
इस Email में लिखा था कि आपको आपका जो भी पेमेंट है Invelid Traffic काटकर मिल जाएगा और 30 दिन के अंदर आपको आपका पैसा अकाउंट में मिल जाएगा तो दोस्तों मुझे यहां से एक Idea मिला कि यदि आपका Adsense Accounts में Address और Pin Verify है तो आपको आपका Adsense Earning ( Adsense Payment ) मिल जाता है
Note -: दोस्तों यदि आपका Adsense Account Verify और Address Verify है तो आपको Disabled Adsense Account से Payment मिल जाता है लेकिन आपके अकाउंट में $10 से कम नहीं होना चाहिए
FAQ
Adsense Payment महीने की किस तारीख को Release होती है?
Google Adsense की Payment हर महीने की 21st तारीख को Release होती है जो आपको Email द्वारा बता दिया जाता है कि आपका ट्रांजैक्शन आईडी क्या है और कितना Amount आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है
क्या Adsense Account Disabled होने पर Payment मिलता है?
दोस्तों यदि आपका Adsense Account में Pin Verify है और Address Verify है और आपने एक दो बार Adsense से Payment ले लिया है तो निश्चित ही आपको Disable Adsense से Payment मिल जाता है लेकिन यदि आपका पेमेंट $10 से कम है तो आपको पेमेंट नहीं दिया जाएगा
Google Adsense Verification Pin कब भेजता है?
दोस्तों जब आपके Google Adsense Account में $10 Complate हो जाते हैं तो Google आपके दिए गए Address पर Automatic Pin भेज देता है
Adsense Disable होने पर क्या करें?
दोस्तों यदि आपका Adsense Account Disable हो गया है तो उसके लिए आपको एक अपील फॉर्म ( Appeal Form ) भरना होता है और आपका Adsense Account कुछ दिन के लिए Review में चला जाता है फिर गूगल ऐडसेंस टीम डिसाइड करती है कि आपके ऐडसेंस अकाउंट को दोबारा रीजनेबल किया जाना चाहिए या नहीं किया जाना चाहिए
One comment
Pingback: Paytm Rewards Points को Redeem कैसे करें? - Hindi Articles