C.S.C सेंटर कैसे खोलें?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल / Article में, इस आर्टिकल में हस यह बताने जा रहे हैं कि सीएससी सेंटर कैसे खोले, C.S.C सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या करना चाहिए और C.S.C सेंटर कितने प्रकार के होते हैं तथा C.S.C सेंटर से हम क्या क्या काम कर सकते हैं इस प्रकार की सब जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं इसलिए दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे और इसे पूरा पढ़ें।
C.S.C रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
दोस्तों जैसे की आप C.S.C सेंटर खोलना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहला आपको सीएससी सेंटर की ID से रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि रजिस्ट्रेशन के बाद ही हम सीएससी सेंटर को वेरीफाई कर सकते हैं और अपनी आईडी को आसानी से चला सकते हैं उसके लिए हमें उसकी कुछ योजनाओं को पूरा करना होता है जैसे –
योजना का नाम कॉमन सर्विस सेंटर जन सेवा केंद्र
सीएससी 2.0 योजना 1 जुलाई 2015
योजना क्षेत्र भारत
पंजीकरण का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.CSC.gov.in
सीएससी ( C.S.C ) सेंटर खोलने में कितना पैसा लगता है?
दोस्तों सीएससी ( C.S.C ) सेंटर खोलने में वैसे तो कोई शुल्क गवर्नमेंट की तरफ से जारी नहीं किया गया है आप सीएससी सेंटर के लिए निशुल्क अप्लाई कर सकते हैं और उसका कोई भी शुल्क जमा नहीं होता है,
तथा इसी प्रकार दोस्तों सीएससी ( C.S.C ) सेंटर खोलने के लिए आपको एक दुकान तथा उसमें लैपटॉप या कंप्यूटर रखकर और एक प्रिंटर रखकर आप अपने C.S.C सेंटर को रजिस्ट्रेशन कराकर बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और लोगों को इसकी सुविधा का लाभ दे सकते हैं।
सीएससी ( C.S.C ) सेंटर कितने प्रकार के होते हैं?
दोस्तों वर्तमान में सीएससी ( C.S.C ) सेंटर तीन प्रकार के चल रहे हैं जिनका सीएससी डिजिटल सेवा में रजिस्ट्रेशन भी तीन प्रकार से होता है,
जैसे-
1. CS.C V.L.E.
2. S.H.G स्वयं सहायता ग्रुप
3. R.D.D (ग्रामीण विकास विभाग)
सीएससी सेंटर के द्वारा हम क्या क्या काम कर सकते हैं?
दोस्तों C.S.C सेंटर के द्वारा हम Internet Banking Service जैसे – Money transfer, Aadhar card, Pan card, Voter ID card तथा Passport इत्यादि, सभी को आप बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, तथा इसी के साथ-साथ दोस्तों आप अपने घर का बिजली का बिल भी बहुत ही आसानी से जमा कर सकते हैं तथा इसी प्रकार के 50 से अधिक काम आप भारत सरकार और प्राइवेट कंपनीज के दिए कर सकते हैं।
सीएसपी और सीएससी में क्या अंतर है?
दोस्तों सीएससी की फुल फॉर्म तो आप जानते ही होंगे इसी प्रकार सीएसपी की फुल फॉर्म आज हम आपको बता रहे हैं,
C.S.P – CUSTOMER SERVICE POINT
C.S.C – Grahak Seva Kendra
दोस्तों सीएससी और सीएसपी दोनों केंद्रों में कोई अंतर नहीं है अगर आप सीएससी व सीएसपी कोई भी सेंटर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पढ़ा-लिखा होने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको कंप्यूटर की नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है जिससे कि आप इसमें बहुत ही आसानी से काम कर सकते हैं।
भारत में कितने सीएससी सेंटर हैं?
दोस्तों डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टेलीकंसल्टेशन को बढ़ावा देने के लिए सीएससी सेंटर और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अभी तक 374000 से अधिक सीएससी सेंटर के नेटवर्क को माध्यम से देश के सभी ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को ओपीडी परामर्श देने के लिए हाथ मिलाया है,
दोस्तों भारत सरकार ने देश में सभी जगह हर गांव में एक सीएससी (C.S.C) सेंटर होना अनिवार्य कर दिया है जिससे किसी भी गांव में किसी भी नागरिक को सीएससी सेंटर के द्वारा जितनी चाहे उतनी मदद मिल सके और वह अपने दूरदराज के काम सीएससी सेंटर की मदद से करा सकें।
सीएससी लिखने में कितना समय लगता है?
दोस्तों सीएससी सेंटर पास कराने के लिए हर किसी को दो परीक्षा पास करनी अनिवार्य होती हैं जो पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण के 365 दिन के भीतर पूरी की जानी जरूरी होती हैं यह अनुशंसा की जाती है कि जो भी छात्र कैनेडियन सिक्योरिटीज कोर्स के लिए अध्ययन के 150 से 200 घंटे आवंटित कर सके।
सीएससी सेंटर खोलने के लिए क्या करना चाहिए?
दोस्तों भारत देश का कोई भी व्यक्ति जो 10th पास है और इस देश का नागरिक है तो वह सीएससी / C.S.C सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर सकता है सफल पंजीकरण के बाद उस व्यक्ति को एक सीएससी आईडी / C.S.C ID प्रदान की जाएगी जिसके अंतर्गत वह व्यक्ति इस सीएससी आईडी के माध्यम से लॉगिन कर सकें तथा सीएससी सेंटर एक डिजिटल सेवा केंद्र देश के नागरिकों को एक सभ्य जीवन जीने में मदद करता है।
Read more…
निष्कर्ष,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा ही यह आर्टिकल C.S.C Center Kaise kholen – समझ में आ गया होगा और आप C.S.C Center क्या है / सीएससी सेंटर क्या है समझ गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।