Angle Broking me Account Kaise Banaye?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल में, इस आर्टिकल / Article में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि Angle Broking में account कैसे बनाएं तथा Angle Broking में हम treading करके कैसे पैसा कमा सकते हैं तथा Angle one में Demet account कैसे बनाएं तथा डिमैट अकाउंट से हमें क्या-क्या फायदे हैं और हम डिमैट अकाउंट / Demet account खोलने से कैसे treading करके पैसा कमा सकते हैं इस प्रकार की सभी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देने जा रहे हैं इसलिए दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में लास्ट अपने रहे हैं और इसे पूरा पढ़ें।
Angle Broking क्या है?
हेलो दोस्तों क्या आप के मन में यह सवाल आता है कि Angle Broking क्या है तो आइए आज हम इसे जानते हैं कि यह क्या है,
दोस्तों एंगल ब्रोकिंग / Angle Broking एक कंपनी है जो हम लोगों द्वारा लगाए गए पैसों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट / Invest करके हम लोगों की मदद करती है दोस्तों आसान भाषा में इसे कहा जाए तो यह एक शेयर बाजार का ही ब्रोकर है यह उन लोगों की मदद करती है जिनका मन शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाकर अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिए करता है,
दोस्तों आपको यह बात भी बता दें कि Angle Broking भारत की सबसे बड़ी Full Time Stock Broker campany है दोस्तों जिसकी सहायता से Investor अपने पैसों को शेयर मार्केट में बहुत आसानी से Invest कर सकता है दोस्तों इसके साथ ही यह कंपनी आपको गाइड भी करती है कि आपको किस कंपनी के साथ अपना पैसा इन्वेस्ट / Invest करना है और आपको कौन सी कंपनी ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दे सकती है,
इसी प्रकार दोस्तों यह भारत की सबसे पुरानी और लोकप्रिय स्टॉक Brokar कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत सन 1987 में हुई थी जब से लेकर आज तक यह कंपनी हमारे बीच में बहुत ही लोकप्रिय स्टॉक ब्रोकर / Stock Broker campany कंपनी बनी हुई है क्योंकि दोस्तों इस ब्रोकर कंपनी की सर्विस बाकी सभी ब्रोकर कंपनियों से अच्छी है।
Angle Broking का परिचय क्या है?
दोस्तो Angle Broking ने शेयर मार्केट में Stock Broker के रूप में आज से 34 साल पहले सन 1987 में शुरुआत की थी दोस्तों इसी Stock Broker की सहायता से हम NSE, BSE, तथा Commodity के साथ किसी भी स्टॉक / Stock में ट्रेड कर सकते हैं,
दोस्तों आज के टाइम में डिस्काउंट ब्रोकर की बहुत ही लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, इसके बावजूद भी यह भारत की सबसे बड़ी दूसरे नंबर की स्टॉक ब्रोकर कंपनी है दोस्तों शेयर बाजार में एंगल ब्रोकिंग को बहुत से पुरस्कार भी आज के टाइम में मिले हुए हैं तथा दोस्तों इस के वर्तमान समय में 9000 से ज्यादा Subcrisers हैं तो दोस्तों 950 से ज्यादा ऑफलाइन ऑफिस है,
दोस्तों इस के सभी ऑफलाइन ऑफिस में जाकर आप अपना Demet और Trading अकाउंट खुलवा सकते हैं और इसकी पूरी जानकारी भी ले सकते हैं तथा आप अपनी किसी भी प्रॉब्लम के बारे में भी जाकर सब कुछ पूछ सकते हैं,
दोस्तों Angle Broking कंपनी trading प्लेटफॉर्म के साथ-साथ आपको Advisory भी देती है दोस्तों इसीलिए इसकी कुछ सर्वेशा हम आपको नीचे लिस्ट के द्वारा दिखा रहे हैं,
• Online Stock Broking
• Mutual funds
• Advisory Services
• Commodity Trading
• Life insurance
• portfolio Services
Angle Broking में Demet account कैसे खोलें?
दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे पहले हमें Demet account की जरूरत पड़ती है जिससे दोस्तों हमारी स्टॉक ब्रोकर खुल जाती है तथा दोस्तों बहुत सारी Stock ब्रोकर Demet account खोलने का कुछ चार्ज लेती हैं लेकिन दोस्तों वर्तमान समय में Angle Broking पर Demet account खोलने का कोई भी चार्ज नहीं है , तथा दोस्तों इसमें डीमेट अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको कुछ अपने Document की जरूरत पड़ती है दोस्तो डिमैट अकाउंट खोलने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है वह हम आपको बता रहे हैं
• Pan card
• Aadhar card
• 6 months Bank Back Statement
• Signature
दोस्तों इन सभी डॉक्यूमेंट को आप जिस में भी अपना डिमैट अकाउंट खोल रहे हैं मोबाइल या कंप्यूटर में उसी में इन सब को सेव करके रख ले और नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को हमारे साथ फॉलो करें और अपना डिमैट अकाउंट खोलने सफल रहे,
1- दोस्तो सबसे पहले आप Angle Broking की Official वेबसाइट पर जाएं।
2- दोस्तों यहां पर जाने के बाद आपको दाएं साइड में ऊपर Open Demat Account का एक ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
3- तथा दोस्तों आप यहां पर Clike करके डायरेक्ट उसी पेज पर पहुंच सकते हैं।
4- दोस्त उसके बाद आपको 4 Steps को फॉलो करना होगा।
5- दोस्तों इसके बाद सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर और OTP भरना होगा।
6- दोस्तों यह सब करने के बाद आपको Next पेज में भेज दिया जाएगा जहां आपको अपना पूरा पता और अपने पैन कार्ड की सही डिटेल डालनी होगी।
7- तथा दोस्तों साथ ही आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भी बनी होगी और आपको यह बहुत जरूरी याद रखना है आप उसी बैंक का अकाउंट नंबर भरे जिसमें आपको लेनदेन करना होता है।
8- दोस्तों इसके बाद मैं आपको सभी डॉक्यूमेंट Upload करने के लिए कहा जाएगा जो आपने Save किए थे।
9- दोस्तों इसके बाद आपको अपना आधार नंबर verify करने के लिए कहा जाएगा वहां आप अपना आधार नंबर डालकर verify के बटन पर क्लिक कर दें।
10- दोस्तों जैसे ही आप अपना आधार नंबर वेरीफाई करेंगे तो उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक बार की तरफ से OTP आएगा जिसे आपको भरना है।
11- दोस्तों यही सब प्रतिक्रिया करने के बाद आपको 24 घंटे के अंदर एक User ID और Password मिल जाएगा।
12- दोस्तो User Id और Password मिलने के बाद आप login करके रख tread शुरु कर सकते हैं।
Angle Broking के कितने Treading प्लेटफॉर्म है?
दोस्तों Angle Broking के 3 ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जैसे कि पहला इसका अपना Mobile app, दुसरा उसकी अपनी Website और तीसरा Tradepro software, दोस्तों इन तीनों में सबसे आसान चलाने का तरीका Angle Broking मोबाइल एप का है जिसका इस्तेमाल कर हम बहुत आसानी से Trading कर सकते हैं और कोई भी व्यक्ति इसमें अपना अभ्यास भी कर सकता है,
दोस्तो Angle Broking के 3 प्लेटफॉर्म के नाम इस प्रकार हैं,
1- Angle Broking App
2- Angle broking website
3- Angle Speedpro
Angle Broking मैं फंड कैसे ऐड करें?
दोस्तों Angle Broking मैं फंड ऐड करना बहुत ही आसान और सरल है इसमें आप अपने मोबाइल ऐप से बहुत आसानी से Fund ऐड कर सकते हैं, दोस्तों इसमें आप मोबाइल नेट बैंकिंग या UPI की मदद से भी बहुत आसानी से Fund ऐड कर सकते हैं।
Read more…
- फलों का बिजनेस कैसे करें? | How To Start a Fruits Business?
- पोल्ट्री फार्म का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें? | How To Start Poultry Farm Business
निष्कर्ष,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल Angle Broking Me Account Kaise Banaye – समझ में आ गया होगा और आप एंगल ब्रोकिंग अकाउंट / Angle Broking Account बनाना सीख गए होंगे अगर आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल आता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।